वेजिटेबल पुलाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वेजिटेबल पुलाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री:


  • १ कप बासमती चावल (या अपनी पसंद का लम्बे दाने का चावल)
  • सब्जी- आलू, प्याज, गाजर, हरा बीन्स, ब्रोकोल्ली, हरा धनिया
  • मशरुम, पनीर, ब्रेड क्रंब (ऐच्छिक)
  • १ टी-स्पून अद्रक लहसुन का पेस्ट 
  • २ टमाटर की प्यूरी (छोटे आकार की)
  • ३-५ टी-स्पून रिफाइंड तेल 
  • मसाले- नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, जीरा 
  • खड़े मसाले- १ डंडी दालचीनी की, १ काली इलाइची, ३-४ गोटे काली मिर्च 
  • पानी 

विधि:

  1. चावल को पानी में १५- २० मिनट तक भिगोयें 
  2. १ टी-स्पून तेल कूकर में गरम करें और उसमे जीरा और सारे खड़े मसाले डालकर भूनें जब तक कि खुशबू न आये 
  3. अब प्याज डालकर हल्का सुनहरा करें। फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर की प्यूरी डालकर मिलाएं जब तक कि तेल अलग न हो जाए 
  4. अब नमक और सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं 
  5. अब इसमें चावल मिलाकर ढक्कन बंद करें और पकने पर एक तरफ रखें 
  6. एक कढाई में तेल लें और साड़ी सब्जियों को एक-एक करके तलें। आप ब्रेड के छोटे- छोटे टुकड़े और अपनी पसंद अनुसार मशरूम भी तल सकते हैं 
  7. तली हुई सब्जियों को पके हुए चावल में मिलाएं और हरा धनिया से सजाकर गरमा-गरम परोसें 
For Vegetable Pulao recipe in English, click Vegetable pulao