मसाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसाला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री:

  • १/२ कप मैदा 
  • १/२ टी-स्पून खमीर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • रिफाइंड तेल 
  • २ आलू (मध्यम आकार के उबाले और मैश किये हुए)
  • २ अंडे (मध्यम आकार के उबाले और काटे हुए)
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी काली मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी चाट मसाला/ गरम मसाला पाउडर 

विधि:

  1. १ पतीले में मैदा, खमीर, पानी अथवा १/२ टी-स्पून तेल मिलाएं 
  2. इसे आटे  की तरह गूथें और कुछ मिनट के लिए अलग रखें 
  3. मसाले के लिए आलू, अंडे, नमक और सूखे मसाले एक बर्तन में मिलाएं 
  4. अब आटे  को लें और ६-८ बराबर हिस्सों में बाटें (आप ज़्यादा या कम भी बाट सकते हैं अपनी मन पसंद के नाप के हिसाब से, ध्यान रखें की बन बेक होने के बाद अपनी नाप से दुगुना बढ़ जाते हैं)
  5. एक साफ़ फर्श पर हल्का आटा फैलाएं और गूथे हुए आटे को ४-५" की मोटाई पे गोल गोल बेलें। करीब १ टेबल-स्पून आलू का मसाला बीच में भरें और चारो तरफ से अन्दर की ओर खीच के मूह बंद करें । अब सारे गोले इसी प्रकार भरें 
  6. ओवन को पहले से गरम करें और १८० डिग्री सल्सिअस पे फेन फोर्स्ड करके १५ मिनट तक बेक  करें 
  7. ऊपर की तरफ हल्का मक्खन लगाएं और गरमा-गरम परोसें । 
For HoHome-made stuffed bunme-made Stuffed Bun recipe in English, click 

सामग्री:


  • १ कप सेवियां 
  • २ कप दही (दही अगर ज़्यादा खट्टी हो तोह थोड़ी सी फेंटी हुई मलाई मिला दें)
  • १/२ कप अनार के दाने 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ टी-स्पून राई 
  • ३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • नमक स्वादानुसार 
  • चाट मसाला (या अपनी पसंद का कोई सीसनिंग)
विधि:

  1. १ बर्तन में पानी उबालें और उसमे १ टी-स्पून तेल, नमक और सेवियां डालें 
  2. सेवियां पकने पर पानी छान लें और एक तरफ रखें 
  3. अब एक कढाई में तेल गरम करें और राई और जीरा डालें । चटकने पर सेवियां, नमक, चाट मसाला डाले और अच्छे से मिलाएं 
  4. एल बड़े पतीले में दही और मलाई ले और अच्छे से फेंटें 
  5. अब इसमें छोंकी हुई सेवियां डालें और मालाएं 
  6. अनार के दानो से सजाकर परोसें । 
For Vermicelli Yoghurt Salad/ Raita recipe in English, click Vermicelli Yoghurt Salad/ Raita


सामग्री:


  • चिकन के पैर 
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टेबल-स्पून मलाई/ दही 
  • साबुत कली मिर्च हलकी कुटी हुई 
  • अपनी पसंद का कोई सीसनिंग 
  • लाल मिर्च पाउडर अथवा हल्दी पाउडर मैरीनेट करने के लिए   
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. चिकन को मैरीनेट करने के लिए मलाई, हल्दी अथवा लाल मिर्च पाउडर के घोल में लपेटें और २० मिनट के लिए अकेला छोड़ें 
  2. अब चिकन को ओवन में ग्रिल करें (१८० डिग्री फ़रेनहाईट पर २० मिनट के लिए)
  3. अब एक कढाई में तेल गरम कर प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और भूनें 
  4. प्याज के सुनहरा हो जाने पर ग्रिल्ड चिकन उसमे डालें और नमक, काली मिर्च और अपनी पसंद का कोई सीसनिंग डालें
  5. कुछ देर पकाएं और रुचिवर्धक के रूप में गरमा गरम परोसें 
For Grilled chicken Masala recipe in English, click Grilled chicken masala


सामग्री;

  • १ प्याला निउट्रेला बड़ी 
  • २-३ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १/२ कप नारियल का दूध 
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १ हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • १/२ टी-स्पून गरम मसाला/ मीट मसाला पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ कप पानी 

विधि:

  1. सोया के बड़ी को गरम पानी में १५- २० मिनट तक भिगोयें (आप इन्हें हल्का भून कर उबले हुए पानी में भी भिगो सकते हैं)
  2. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालें 
  3. जीरा चटकने पर प्याज डालकर भूनें और सुनहरा भूरा करें 
  4. अब अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर डालकर भूनें जब तक कि टमाटर पूरी तरह से गल न जाए और पानी सूख न जाए 
  5. अब हल्दी, लाल मिर्च और नमक मिलाएं 
  6. अब नारियल का दूध अथवा १ कप पानी मिलाएं और हलके हाथों से हिलाएं 
  7. जब ग्रेवी आधी हो जाए और तेल छोड़ दे तो सोया बड़ी को निचोड़ कर उसमे डालें और मिलाएं 
  8. ४-५ मिनट तक पकाएं और हरा धनिया अथवा हरी मिर्च से सजाकर रोटी, चपाती अथवा पराठा के साथ गरमा-गरम परोसें 
  9. सोया बड़ी में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाए जाने के कारण ये बच्चों के लिए बहुत बढ़िया डिश है और अगर इसमें मसाले कम मात्रा में डालें तो बच्चे इसे बहुत मज़े से खाते हैं
For Soya/ Neutrela chunks masala recipe in English, click Soya/ Neutrela chunks Masala



सामग्री:


  • ४ मुर्गी के अंडे (उबले हुए)
  • २ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १/२ टेबल-स्पून गरम मसाला पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ क्यूब मक्खन 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १/२ कप पानी 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब प्याज डालकर सुनहरा भूरा करें 
  3. अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर १ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालकर मिलाएं 
  4. टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि वो एकदम गल न जाए 
  5. अब हल्दी, नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर भूनें 
  6. पानी मिलाकर करी बनाएं और ५-८ मिनट तक पकाएं 
  7. अब अंडे मिलाएं (सिर्फ उबालकर काटे हुए या हलके तले हुए)
  8. ऊपर से गरम मसाला बुर्काकर मक्खन डालें 
  9. रोटी, चपाती या चावल के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Egg curry recipe in English, click Egg curry


सामग्री:


  • १ कप काले चने (रात भर पानी में भिगोये हुए)
  • ३-४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • २ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • १ काली इलाइची 
  • १ तेज पत्ता 
  • ३-४ साबुत काली मिर्च हलकी कुटी हुई 
  • १-१ टी-स्पून हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा, काली इलाइची, तेज पत्ता और दालचीनी डालें 
  2. अब इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें 
  3. अदरक लहसुन पेस्ट डालकर २ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालें 
  4. टमाटर गलने पर हल्दी, नमक, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं 
  5. काले चने डालकर मिलाएं 
  6. अंत में पानी डालें और १०- १५ मिनट तक पकाएं 
  7. चावल, रोटी, पराठा या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Black chickpeas gravy recipe in English, click Black chick-peas gravy/ Kala chana masala