मशरूम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मशरूम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सामग्री:

  • मशरूम 
  • २ लाल शिमला मिर्च (मध्यम आकार के टुकडो में कटे हुए)
  • २ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल हल्दी पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • हरा धनिया सजाने के लिए 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें 
  3. अब नमक, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं 
  4. इसमें कटे हुएमशरूम और शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं 
  5. ढक्कन लगाकर पकने दें जब तक कि सब्जियां नरम न हो जाए 
  6. ढक्कन निकालकर ५ मिनट तक पकाएं और बचे हुए पानी को सुखाएं 
  7. हरा धनिया से सजाकर रोटी या चपाती के साथ गरमा- गरम परोसें 
For Mushroom Bell Peppers recipe in English, click Mushroom Bell Peppers

सामग्री:


  • १ डब्बा मशरूम
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • २ हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ क्यूब मक्खन 
  • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • २-३ टेबल-स्पून पानी 
  • मक्खन 
विधि:


  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालें 
  2. जीरा चटकने पर हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें और सुनहरा भूरा करें 
  3. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और मिलाएं 
  4. अब कटे हुए मशरूम डालकर अच्छे से मसाले में मिलाएं 
  5. पानी डालकर ढककर पकाएं 
  6. जब मशरूम नरम हो जाए तो ढक्कन निकालकर पकाएं जब तक कि पानी सूख न जाए और तेल ऊपर न आ जाए 
  7. थोड़े से मक्खन, हरा धनिया और काली मिर्च पाउडर से सजाकर गरमा-गरम परोसें 
For Spicy Mushroom Onions recipe in English, click Spicy Mushroom Onions