फूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री:


  • १ फूल गोभी (मध्यम आकार की कटी हुई)
  • २-३ प्याज (मध्यम आकर के बारीक कटे हुए)
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर 
  • १ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालकर चटकने दें 
  2. अब प्याज डालकर सुनहरा करें 
  3. अब धनिया पाउडर, हल्दी अथवा लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाकर भूने 
  4. गोभी के फूलों को मिलाकर ढकें और ५-८ मिनट तक पकाएं जब तक कि गोभी नरम न हो जाए (ध्यान रखें की ज्यादा पकने पर गोभी गल जायेंगी)
  5. ढक्कन निकालकर कुछ देर और सेकें और फिर गरम मसाला पाउडर और नमक ऊपर से बुर्काएं 
  6. चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें या सैंडविच में भरकर लुफ्त उठायें 
For Cauliflower veggie recipe in English, click Cauliflower veggie