दाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री;

  • १/२ कप चावल 
  • १/२ मसूर दाल (Red Lentils)
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • १/२ कप हरे मटर (ऐच्छिक)
  • हरा धनिया (कटा हुआ)
  • २ टमाटर (छोटे आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टी-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट (ऐच्छिक)
  • १/२ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ कप पानी 
विधि:

  1. चावल और मसूर दाल को एक साथ धोकर १० मिनट के लिए एक तरफ रखें 
  2. एक प्रेशर कुकर या ढक्कन वाले पतीले में तेल गरम करें और उसमे जीरा, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें जब तक की प्याज भूरा न हो जाए 
  3. अब मटर और टमाटर डालकर १ मिनट तक भूनें 
  4. अब नमक हल्दी, लाल मिर्च अथवा धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  5. चावल और दाल मिलाएं 
  6. पानी डालकर ढकें 
  7. खिचड़ी गलने पर हरा धनिया से सजाएं 
  8. दही या मक्खन/ घी के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Red lentils khichdi recipe in English, click Red Lentil Khichdi

सामग्री;

  • १ कप चावल 
  • १/२ उरद दाल (छिलके वाली)
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया (कटा हुआ)
  • १ टी-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १/२ टी-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ चुट्टी लाल मिर्च पाउडर 
  • १ चुट्टी हल्दी पाउडर 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १/२ कप पानी 
विधि:

  1. चावल और उरद दाल को एक साथ धोकर १० मिनट के लिए एक तरफ रखें 
  2. एक प्रेशर कुकर या ढक्कन वाले पतीले में तेल गरम करें और उसमे जीरा, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें जब तक की प्याज भूरा न हो जाए 
  3. अब नमक हल्दी, लाल मिर्च अथवा धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं 
  4. चावल और दाल मिलाएं 
  5. पानी डालकर ढकें 
  6. खिचड़ी गलने पर हरा धनिया से सजाएं 
  7. दही या मक्खन/ घी के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Split black gram khichdi recipe in English, click Split black gram khichdi



सामग्री:


  • १ कप राजमा (५-६ घंटे या रात भर भिगोये हुए)
  • ४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ काली इलाइची 
  • ४ साबुत काली मिर्च 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • १ टेबल-स्पून धनिया पाउडर 
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • १ टी-स्पून हल्दी पाउडर 
  • १/२ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और उसमे जीरा, इलाइची और साबुत काली मिर्च डालें 
  2. चटकने पर प्याज डालकर सुनहरा भूरा करें 
  3. अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर २ मिनट तक पकाएं 
  4. फिर टमाटर डालकर अच्छे से भूने जब तक की टमाटर गल न जाए 
  5. अब हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूनें 
  6. अंत में राजमा डालें और अच्छे से मिलाएं 
  7. ढक्कन लगाकर २० मिनट तक पकाएं 
  8. चावल के साथ गरमा-गरम राजमा का लुफ्त उठायें या चपाती/ रोटी/ पराठा के साथ परोसें 
For Red kidney beans recipe in English, click Rajma dal/ Red kidney beans


सामग्री:


  • १/२ कप अरहर दाल 
  • १/४ कप मसूर दाल 
  • १ टमाटर (छोटे आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ प्याज (छोटे आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ कली लहसुन की बारीक कटी हुई 
  • ३-४ करी पत्ते 
  • १ कप पानी 
  • मसाले- १ टी-स्पून जीरा, १/२ टी-स्पून राई, १ सूखी लाल मिर्च (ऐच्छिक), १ टी-स्पून हल्दी पाउडर, १ टी-स्पून, लाल मिर्च पाउडर, १ टी-स्पून धनिया पाउडर, १/२ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार 
विधि:

  1. एक प्रेशर कुकर में धोये हुए अरहर और मसूर दाल और १ कप पानी डालें 
  2. अब इसमें टमाटर, हल्दी अथवा नमक डालकर दाल गलने तक पकाएं 
  3. तड़के के लिए एक कढाई में घी या तेल गरम करें 
  4. अब इसमें जीरा और राई डालें और चटकने दें 
  5. करी पत्ते, लहसुन और प्याज डालकर सुनहरा करें 
  6. अब गरम मसाला पाउडर डालकर तड़के को दाल पर डालें और १ मिनट तक पकाएं 
  7. चावल या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Arhar/ Toor dal recipe in English, click Arhar/ Toor dal



सामग्री:


  • १ कप मसूर दाल 
  • ३ कप पानी 
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ प्याज (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • १ हरी मिर्च (कटी हुई)
  • १ लहसुन की कली (कटी हुई)
  • मसाले- १/२ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर, १/२ टी-स्पून हल्दी पाउडर, १/२ टी-स्पून धनिया पाउडर, १/२ टी-स्पून नमक, १ टी-स्पून गरम मसाला पाउडर, १/२ टी-स्पून जीरा
  • १ टी-स्पून घी या तेल 
  • ३- ४ कढी पत्ते 
  • सजाने के लिए हरा धनिया 

विधि:

  1. मसूर दाल को अच्छे से धो कर प्रेशर कुकर में डालें 
  2. इसमें टमाटर, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर, नमक और ३ कप पानी डालकर पकाएं (आप इसे किसी अन्य बर्तन में भी पका सकते हैं ढक्कन से ढककर २० मिनट के लिए)
  3. पकने पर एक तरफ रखियें 
  4. अब तड़के के लिए एक छोटी कढाई में तेल या घी गरम करें 
  5. इसमें जीरा डालें और चटकने पर कढ़ी पत्ते, हरी मिर्च और कटी हुई लहसुन डालकर सुनहरा करें 
  6. फिर प्याज डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें 
  7. अब पकी हुई दाल इसमें डालकर गरम मसाला और हरा धनिया डालें और गरमा-गरम परोसें 
For Masoor Dal recipe in English, click Red lentils