काला चना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
काला चना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री:


  • १ कप काले चने (रात भर पानी में भिगोये हुए)
  • ३-४ प्याज (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • १ टमाटर (मध्यम आकार का बारीक कटा हुआ)
  • २ टेबल-स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट 
  • १ डंडी दालचीनी की 
  • १ काली इलाइची 
  • १ तेज पत्ता 
  • ३-४ साबुत काली मिर्च हलकी कुटी हुई 
  • १-१ टी-स्पून हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २-३ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
विधि:

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा, काली इलाइची, तेज पत्ता और दालचीनी डालें 
  2. अब इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें 
  3. अदरक लहसुन पेस्ट डालकर २ मिनट तक भूनें और फिर टमाटर डालें 
  4. टमाटर गलने पर हल्दी, नमक, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं 
  5. काले चने डालकर मिलाएं 
  6. अंत में पानी डालें और १०- १५ मिनट तक पकाएं 
  7. चावल, रोटी, पराठा या चपाती के साथ गरमा-गरम परोसें 
For Black chickpeas gravy recipe in English, click Black chick-peas gravy/ Kala chana masala