अचारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अचारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


सामग्री:
  • २-३ करेले (मध्यम आकार के टुकड़ो में कटे हुए) 
  • २ प्याज़ (मध्यम आकार के बारीक कटे हुए)
  • २ टेबल-स्पून रिफाइंड तेल 
  • १ टी-स्पून जीरा 
  • नमक स्वादानुसार 
  • २ टेबल-स्पून लहसुन का अचार (या अपनी पसंद का कोई अचार)

विधि :

  1. एक कढाई में तेल गरम करें और जीरा डालें 
  2. जब जीरा चटकने लगे तो प्याज़ डालकर सुनहरा करें 
  3. अब करेले डालकर ५ मिनट तक धीमी आंच पर ढक्कन लगाकर पकाएं 
  4. गले हुए करेले में स्वादानुसार नमक और लहसुन का अचार डालें और उलट पलट कर ५ मिनट तक ढक्कन बिना पकाएं जब तक कि पानी बिलकुल सूख न जाए 
  5. अंत में हरा धनिया से सजाकर गरमा-गरम रोटी/ पराठा या चपाती के साथ परोसें ।  
For Achaari Karela recipe in English, click Pickled bitter-melon